तीन दोहे
जो पलड़े में बैठता तुलता है दिन रात
खुद का बोझा छोड़ते राजी हो हर बात
.............................
लोभ कृत्य या त्यागना दोनों चित्त मलीन
गर विचलन मन का हुआ, लोभ त्याग आधीन
.............................
दावा करने से महज, कैसे कोई माने
जो दिखला दे तैर कर, तरन-कला वो जाने
....................................................... अरुण
खुद का बोझा छोड़ते राजी हो हर बात
.............................
लोभ कृत्य या त्यागना दोनों चित्त मलीन
गर विचलन मन का हुआ, लोभ त्याग आधीन
.............................
दावा करने से महज, कैसे कोई माने
जो दिखला दे तैर कर, तरन-कला वो जाने
....................................................... अरुण
Comments