तीन दोहे
मानुस निर्मित जगत में, धरम गया है हार
पैर सत्य के छीनकर, उन पर झूठ सवार
..........
सत खोजन को चल पड़े, बनती पद की रेख
हम तो बस चलते रहे, उस रेखा को देख
...............
मंदिर मूरत सामने, लेता अँखियाँ मीच
निराकार को देखता, बैठे मस्जिद बीच
................................................... अरुण
पैर सत्य के छीनकर, उन पर झूठ सवार
..........
सत खोजन को चल पड़े, बनती पद की रेख
हम तो बस चलते रहे, उस रेखा को देख
...............
मंदिर मूरत सामने, लेता अँखियाँ मीच
निराकार को देखता, बैठे मस्जिद बीच
................................................... अरुण
Comments
यथार्थ - बहुत सुंदर