अस्तित्व केवल ‘है’

अस्तित्व केवल है
कैसा, कहाँ और कब है ?
ऐसे सवाल
अस्तित्व से
जुदा हो गया मन ही
पूछता है
जो भी अस्तित्व से जुड़ा है
वह निश्प्रष्ण अवस्था में
अस्तित्व ही है
और कुछ भी नही
- अरुण   

Comments

अस्तित्व से जुडा अस्तितिव ... बहुत खूब ...

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्