अपने मूल स्वरूप का सतत स्मरण


नाटक या फ़िल्म में
जिस प्रकार अभिनेता अपने
मूल व्यक्तित्व और पहिचान को,
एक क्षण के लिए भी
न भुलाए हुए, अपनी भूमिका को
सही सही ढंग से निभाता है,
उसी प्रकार अपने मूल स्वरूप को
न भूलते हुए, इन संसारी भूमिकाओं को
जो आदमी ठीक ठीक निभाता होगा,
वह कितना मुक्त और आनंदी होगा,
यह सोचकर ही
मै गदगद हो जाता हूँ
-अरुण  

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के