Whole consists of both, left and right of the zero, hence unless you pick up both the points on the opposite side, you miss the Leela, so when you search and don't search at the same time, WHEN YOU DO AND DONT DO AT THE SAME TIME WHEN YOU DESIRE AND DONT DESIRE AT THE SAME TIME you stand on the zero, you stand on the sakshi bhav point the point of ANANT, THE ZERO mhaskar
तुझे इस दिल में बसाने की हवस जागी तो मेरे सोये हुए ख्वाबों के दिये जल ही गये याद हर राह – ओ- हर मोड पे जब जागी तो जज्बे उल्फत के नरम जहन में अब पल ही गये तेरे ख्यालों के सितारों को चमक आयी तो मेरे हर वक्त का अब चैन सब्र ढल ही गया आँखों आँखों में जहां नर्म से जज्बे जागे सब्र की डोर से बांधा हुआ दिल हिल ही गया तेरी आँखों से बुलाहट की सदा आई तो दिल को एहसास हुआ प्यार तेरा झुक ही गया छुपी राहों से दर – ए – दिल पे चले आने पर मै तो तनहा ही रहा प्यार मेरा बिक ही गया -अरुण
जब आतंरिक या बाहरी बाध्यता जोर पकड़ गई, जो कहा नही जा सकता, उसे भी कह देने की कोशिशे हुईं शांति को शब्दों से सजाया गया शांति सज तो गई परन्तु न कही और न ही सुनी गई जो कही और सुनी गई वह शांति न थी. वह थे गीता, कुरान, उपनिषद, और ऐसी ही कई पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द -अरुण
यूँ ही बाँहों में सम्हालो के सहर होने तक, धड़कने दिल की उलझ जाएँ गुफ्तगू कर लें जुबां से कुछ न कहें, रूह्भरी आँखों में डूबकर वक्त को खामोश बेअसर कर लें जुनूने इश्क में बेहोश और गरम सांसे फजा की छाँव में अपनी जवां महक भर लें बेखुदी रात की तनहाइयों से यूँ लिपटे बेखतर दिल हो, सुबह हो तो बेखबर कर ले -अरुण
Comments
left and right of the zero,
hence unless you pick up
both the points on the opposite side,
you miss the Leela,
so when you search and don't search at the same time,
WHEN YOU DO AND DONT DO AT THE SAME TIME
WHEN YOU DESIRE AND DONT DESIRE AT THE SAME TIME
you stand on the zero,
you stand on the sakshi bhav point
the point of ANANT, THE ZERO
mhaskar