भीतरतम और बाहरतम ....



भीतरतम और बाहरतम का
एक साथ जी जाना
योग नहीं है भिन्न
यही है सकल जगत का ध्यान
यही है ज्ञान भक्ति और कर्म
यही है सकल बोध का मर्म
समझ में आ जाए तो
नहीं जरूरी गीता बाइबल और कुरान
यही है वह खुदा, यही है वह राम ...
इसी बात पर .. हो जाए अब विराम
-अरुण        

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के