धर्म संकट में तो उलझी है दिल्ली की जनता



उबानेवाली पार्टियों और राजनीति को खदेड़ने के लिए दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल की लाठी (आम आदमी पार्टी) का इस्तेमाल तो कर लिया पर अब जब नयी व्यवस्था स्थापित करने की बात चल पड़ी है .. अरविन्द की लाठी किसी काम न आ रही, यह लाठी तो सिर्फ खदेड़ना जानती है, सरकार बनाना या चलाना नहीं. यह नया अनुभव सीखने के लिए केजरीवाल को अभी कुछ और समय चाहिए.
यह अवसर उन्हें मिले या न मिले ... अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
-अरुण  
  

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के