‘आम आदमी’ की जीत का स्पष्ट परिणाम
हालाकि ‘आम आदमी’ पार्टी की क्षमता और शुद्धता का
अभी परिचय होना बाकी है, पर यह स्पष्ट है उसकी भारी जीत ने भाजपा और कांग्रेस,
दोनों के निर्णय प्रक्रिया को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. एक तरफ भाजपा ने
अपने सत्ता हथियाने की तत्परता को स्थगित रखा है
और दूसरी तरफ कांग्रेस अब बड़े ही झुके स्वर में बात करने लगी है. आगे आगे
देखिये .. होता है क्या?
-अरुण
Comments