दो तरह के आदमी


मन से जीने वाले आदमी की आँखें

जागती हों या सोयी हुई

दोनों ही स्थिति में वह आदमी

मन के भीतर है

जागा हुआ आदमी

नींद में हो या नींद के बाहर

दोनों ही अवस्था में

वह मन के बाहर है

.................................. अरुण

Comments

Udan Tashtari said…
बहुत सही!
दष्टांत देने से जटिल संकल्पनायें सहज समझ में आ जाती है।
मेरे जैसा बेवडा ए ए में आने के पहले चाहे पिया हो या शराब न पी हो शराबियत मे ही रहता है। लेकिन जैसे ही कोई शराबी ए ए के कार्यक्रम के भीतर प्रवेश करता है तो उसमे एक चमत्कार जैसा लगनेवाला परिवर्तन आ जाता है। वह फिर सोया हुआ हो या जागता हो, २४ घंटे इस बात से वाकिफ रहता है कि उसे सचेत रहना होगा। क्योंकि मन की-खयालो की दुनिया मे खो जाना ही सबसे बडा रोग है। और वास्तविकता का सामना करना ही रिकव्हरी है। शेक्सपीयर लिखता है कि भूलना ही सबसे बडी बिमारी है। याद रखना ही सबसे बडा उपचार है। अलबर्ट आइन्स्टाइन अपने सबसे बडे पागलपन का जिक्र करता है कि उसका भुलक्कडपन ही सबसे बडा पागलपन है क्यों कि एक ही गलती बार बार करने की उसकी आदत इसी भुलक्कडपन के वजह से प्राप्त हुयी थी।

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के