मस्तिष्क और कंप्यूटर
कंप्यूटर और मानव- मस्तिष्क,
इन दोनों के बीच तुलना करना गलत होगा
मस्तिष्क का,
बाहर की ओर फैला हुआ हिस्सा ही
कंप्यूटर या संगणक है
या यूँ कहें कि
संगणक मस्तिष्क का बाहरी शरीर है
जिसके माध्यम से मस्तिष्क स्वयं को
संचालित करता है
दशहरे की शुभकामनाएँ
......................................... अरुण
Comments