जागृति- एक क्षणमात्र का गहरा बोध



बटन दबाते ही बल्ब जल उठता है
क्योंकि बिजली को बल्ब से कनेक्ट होने के लिए
एक क्षण की भी जरुरत नही होती.
अवधान (awareness) भी बिजली जैसा ही
सघन और द्रुतगति होने से,
आदमी को एक क्षणमात्र का
गहरा बोध ही जगा देता होगा.
बुद्ध, महावीर जैसे प्रज्ञा पुरुष
शायद ऐसे ही जागे हों
-अरुण  

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के