जब खुद अँधेरा ही बने रौशनी



जिस चीज पर रौशनी बरसी
वह चीज रौशनी बन गई.
भीतर का अँधेरा (unobserved) अपने को रोशनी (observed) से
बचाता है ताकि वह महसूस कर सके कि
उसका रौशनी से भिन्न अस्तित्व है
पर जैसे ही वह रौशनी के नीचे आ जाता है
जल उठता है और उसक अलगपन खो जाता है और  
केवल रौशनी ही रौशनी बचती है
इसीको Enlightenment कहते हैं
-अरुण 

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के