कारण में ही परिणाम देखने वाले
कारण
अभी आज घटे तो
बाद
में
उसका
परिणाम सामने आता है
जिन्हें
कारण में ही
परिणाम
दिख जाए
उनके
लिए तो समय होता ही नहीं,
क्योंकि
अब और तब,
अभी
और बाद में
जैसी
संकल्पनाओं के बीच
उनके
लिए कोई
अस्तित्वगत
भिन्नत्व
नहीं
है
-अरुण
Comments