आध्यात्म विज्ञान और प्रज्ञान –दोनों ही



विज्ञान तन-वस्तु को अपनी
तन-बुद्धि से निहारता और
बाहरी -पुष्टी होनेपर
निष्कर्ष तक पहुंचता है.
आध्यात्म तन-मन वस्तुको अपनी
तन-मन बुद्धिसे निहारता हुआ
उसके संग एकरूप हो जाता है
इस तरह आध्यात्म विज्ञान के साथ साथ
प्रज्ञान भी है
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के