'प्यास' और 'पानी'
'प्यास' और 'पानी'
*******************
'प्यास' लगती ही न हो,
तो 'पानी' क्यों खोजे आदमी ?
आज की (शायद हर वक़्त की ) शिक्षा पद्धति
'पानी' तो उपलब्ध करा देती है
परंतु 'प्यास' नही जगाती
- अरुण
*******************
'प्यास' लगती ही न हो,
तो 'पानी' क्यों खोजे आदमी ?
आज की (शायद हर वक़्त की ) शिक्षा पद्धति
'पानी' तो उपलब्ध करा देती है
परंतु 'प्यास' नही जगाती
- अरुण
Comments