निराकार ही साकार जैसा

निराकार ही साकार जैसा
**************************
कमजोर और चौखट में उलझी आँखो से देखते हो
इसीलिए दुनिया नजारा बनकर दिख रही है
चौकट न हो और आँखे भी अगर सबओर का सबकुछ
एक ही बार में देख सकेंगी
तो नजर आनेवाली यह दुनिया अदृष्य हो जाएगी
- अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

तीन पोस्टस्

लफ्जों की कश्तियों से.........