दो रुबाई आज के लिए

अज्ञान में पड़ा हूँ...इंसा को रंज जो है
करुणा तो फैलती है.. इंसा ही तंग जो है
सदियों से खोज जारी.. पर रौशनी न आये
चर्चा बहस.. फ़िज़ूल .. दरवाज़ा बंद जो है
***************************************
थोड़ा ही ज्ञान.. इतराते बहोत
रस तो नदारद.. चबाते बहोत
न सोता, न नदिया, न दरिया ही देखा
मगर पार जाने की बातें बहोत
***************************************
- अरुण


Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द