एक गजलनुमा नज़्म

मालूम हो सुबह को... कहाँ पे आना है
अंधेरे में दिया.. जलाए रखिये
********
गर आँखों को परछाइयाँ सताने लगें
रोशनी पे आँखें .... गडाए रखिये
***************
आसमां भी उसमें सिमटना चाहेगा
मुहब्बत को ऊपर.... उठाए रखिये
*****************
किनारे भी टूटेंगे किसी रोज़ आख़िर
तूफ़ाँ को अपना .... बनाए रखिये
******************
आसमां से जो टूटा.. नही लौटा तारा
हर मौज को.. समंदर में मिलाए रखिये
**********************************
- अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के