सारा अस्तित्व ज्ञानशून्य हैं
सामने उगा सूर्य सच है
बदन को छूती ये मंद हवा सच है
पर सूर्य को सूर्य कह कर पुकारो,
कहीं कोई प्रतिक्रिया न होगी
हवा की कितनी भी तारीफ या निंदा करो
उस पर कोई असर न होगा.......
सारा अस्तित्व ज्ञानशून्य हैं
......................................... अरुण
Comments
सुन्दर रचना है ...