नींद टूटी तो....
नींद टूटी तो स्वप्न-कांच महल टूट गये
हुआ पानी नसीब प्यासे अधर रूठ गये
होश में आने का है सिलसिला घडी हर घडी
इक घडी पूरे भरे दूसरी में फूट गये
वो हंसी झोंके थे नैया को बहाने वाले
थे हकीकत के बवंडर जो उन्हें लूट गये
बाद संयोग के चल आये किसी उपवन में
हम इधर आये मगर नैन उधर छूट गये
हर बनी आस तो सपने का ही एक रूप है दोस्त
जागकर देखनेवालों के साँस टूट गये
-अरुण
Comments
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें|