नास्तिकता कि आस्तिकता – सब ऊपरी ऊपरी बातें
ईश्वरत्व को अपनी हर साँस,
धड़कन और मस्तिष्क-स्पंदन में
महसूस करने वाले के लिए
नास्तिक या आस्तिक ... ऐसी संज्ञाओं की
कोई उपयोगिता नहीं.
ये शब्द, उनके लिए होते है,
जो ईश्वर को
मानने अथवा जानने में ही
लिप्त हैं
-अरुण
Comments