मुहब्बत क्या है ?



मुहब्बत ऐसी नजदीकी का नाम है
जिसमें न दूरी है, न मजबूरी है,
न मिलकियत है और न है कोई नीयत   
जिसमें दो नहीं होते और न ही गिना जा सके
ऐसा कोई एक भी होता है,
उसमें न कोई लगाव है
और न ही कोई अलगाव, न कोई उलझाव
और न ही है कोई सुलझाव
केवल है भाव ही भाव
-अरुण   

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के