सिरफिरा
बुद्धि-चक्र में खो गया बौराता भरमार
वह भी लगता सिरफिरा, जो बुद्धी के पार
-अरुण
जो बुद्धि में उलझ गया उसका बर्ताव संतुलित नहीं
रह जाता.
जो बुद्धि के पार निकल गया वह संतुलित रहते हुए
भी उसका बर्ताव
दुनिया को सिरफिरे जैसा ही लगता है,
क्योंकि दुनिया टेढ़ी है और वह होता है अति-सरल-सीधा.
-अरुण
Comments