जड़ को देखो और विवाद से उबरो
सारे
विवाद मानने और न माननेवालों के बीच होते हैं,
एक
कहता है होता है तो दूसरा कहता है नही होता,
झगडा
है ‘होता’ और ‘नही होता’ के बीच
जिसे
किसी भी झगड़े या विवाद की जड़ दिख गई
उसके
दिमाग में विवाद का वृक्ष उगता ही नही
-अरुण
Comments