घट घट में पानी भरा........
घट घट में पानी भरा, मिट गया रीतापन
पानी को कैसे मिले?, वह जो रीतापन
-अरुण
************
शून्यत्व.... मस्तिष्क की ( तुलना घट या घड़े से) स्थिती है, और मन है मस्तिष्क में विषयवस्तुओं (तुलना पानी से) का संचार । अब सवाल यह है कि..... विषयवस्तु को, या यंू कहें, मन को..... शून्यत्व तक ( तुलना रीतेपन से ) पहंुचना या पाना कैसे संभव है? .... हाँ, संभव है, कैसे?...इसपर सघन चिंतन, या contemplation ज़रूरी है ।
- अरुण
पानी को कैसे मिले?, वह जो रीतापन
-अरुण
************
शून्यत्व.... मस्तिष्क की ( तुलना घट या घड़े से) स्थिती है, और मन है मस्तिष्क में विषयवस्तुओं (तुलना पानी से) का संचार । अब सवाल यह है कि..... विषयवस्तु को, या यंू कहें, मन को..... शून्यत्व तक ( तुलना रीतेपन से ) पहंुचना या पाना कैसे संभव है? .... हाँ, संभव है, कैसे?...इसपर सघन चिंतन, या contemplation ज़रूरी है ।
- अरुण
Comments