एक शुभेच्छा
भारत के जन जन की प्रतिनिधि- आवाज
बनने का साहस,
या लोगों के दिलों में
सुप्त पड़े विरोध को
चौराहों पर एक धधकती आग बनाकर
फैलाने का साहस
कहाँ से आया ?
........
सफल योग प्रचार-प्रसार और
उससे जागी लोकप्रियता के पुरस्कार में रूप में
या असंख्य लोगों ने प्रदर्शित किये
बिन-शर्त आदर सन्मान का
उपयोग करने की लालसा से
....
योग के महत्व से आकर्षित लोगों को भी
शायद इस बात का अनुमान न होगा
कि एक दिन ऐसा आएगा जब वे अपने
स्वास्थ्य विषय से हटकर
राजनैतिक विषयों के लिए
इस्तेमाल किए जाएँगे
ऐसा इस्तेमाल देश-हित के काम आए ,
और एक राजनैतिक छलावा न बने
यही एक शुभेच्छा
.......................................... अरुण
Comments