एक निरंग धरातल

इस स्वच्छ स्वस्थ

निर्मल निरंग धरातल पर

पिछला इतिहास और

अगला आभास

प्रक्षेपित है एक चल-चित्र की तरह

चलते चित्रों की

गति को ही मिल गया है

एक प्रति-अस्तित्व और

अब धरातल के सारे प्राण

हिलते और डोलते मालूम पडतें है

इसी प्रति अस्तित्व की धुन पर

....................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के