वस्तु एवं अस्तु
जिसे विचार ने रचा है
वह है वस्तु
मनुष्य निर्मित हर एक चीज, भाषा
संकल्पना, मापन, मूल्य
एक वस्तु मात्र है
चाँद, तारे, पृथ्वी, माटी, पेड पौधे
पक्षी प्राणी .....
ये सब हैं अस्तु यानी
सच्ची वास्तविकता
काल्पनिक वास्तविकता नही
..................................... अरुण
Comments