गजल – आग से उठ्ठा हुआ

खोजना है आग, कैसे पा सकूं ?

मै धुआं हूँ आग से उठ्ठा हुआ

......................................

सोये हुओं के धर्म का आधार क्या

खाब उनको नींद में दिख्खा हुआ

....................................

नाम बाहर से गया टांका मगर

घुस गया भीतर बड़ा पुख्तः हुआ

.............................................

पेड तो अपनी जगह ही मस्त है

जंगलों की गोद में रख्खा हुआ

............................................

राह से जो जा चुका उस वक्त से

हाय, क्योंकर मै अभी लटका हुआ

................................................ अरुण

Comments

Popular posts from this blog

तीन पोस्टस्

पाँच विचार

नज़र से नज़रिये से नही