खुद की सच्चाई अपनी नज़रों से न देखो


एक अटपटा और  
असहज सुझाव यह है
कि
खुद की सच्चाई देखनी हो तो
अपनी नज़रों का उपयोग न करो,
तुम्हें समेटे हुए जो पूरा अस्तित्व है,
उस अस्तित्व की नज़रों से देखो
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

जीवनगत एक गज़ल