सजगता और चेतना


सजगता और चेतना
क्या इन दो अवस्थाओं में
कोई मूलभूत अंतर है? ....
इस प्रश्न पर चिंतन करने पर
जो बात स्पष्ट हुई लगती हैं
वह यह कि -
सजगता एक सर्व-व्यापक स्थिति है
जबकि चेतना किसी
विशेष वस्तु/प्रसंग/परिस्थिति
के बारे में रहती है
सजगता केंद्रित नही पर
चेतना केंद्रित या focused
रहती है
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द