वस्तुनिष्ठ निरिक्षण
सत्य शोध और वस्तु-शोध
यानि तत्व-दर्शन और विज्ञान,
दोनों के लिए ही वस्तु-निष्ठ निरिक्षण
जरूरी है
फर्क इतना ही है कि
विज्ञान में निरिक्षण,
निरीक्षक के द्वारा किया जाता है
जबकि तत्व दर्शन में यह
स्वयं तत्व के द्वारा ही घटता है
-अरुण
Comments