संभावना का चुनाव



जीवन कई संभावनाओं के
अवसर प्रदान करता है,  
हम किस संभावना के
अवसर का उपयोग करें
यह हमारे इस निर्णयपर
निर्भर करता है कि
क्या फिर हम
उसी संभावना को पकडते हैं
जिससे कहीं भी नही पहुंचे या   
किसी नयी संभावना को ?
प्रायः संस्कारित रास्तों
(जिससे कहीं भी नही पहुंचे)
का ही चुनाव
आदमी को सुविधापूर्ण और सरल लगता है
-अरुण 

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के