धूप में ही मशाल जल रही है



धूप पसरी हुई चहुँओर  
नीचे जल उठी भ्रममय मशाल
कि जिसने फैला दिया अपना उजाला
कि जिसमें खुद गयी है वो उलझ,  
न रखती धूप का कोई खयाल
----
धूप = स्वयं (Real Self)
मशाल = मै (Substitute Self)
उजाला = मन (Mind/Thoughts)
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के