जीवन महज एक लीला



सकल सृष्टी का सकल जीवन
सहज स्फुरणा से संचालित है
मतलब यह कि
न इसके पीछे कोई कारण है
और न इसके आगे कोई लक्ष्य,
यह महज एक लीला है
इसे लीला समझकर जिया जाए
तो ही मजा है
-अरुण  

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

तीन पोस्टस्

लफ्जों की कश्तियों से.........