आश्चर्य का आश्चर्य
ताजमहल
की संगमरमरी भव्यता देखते ही
पर्यटक
आश्चर्य विभोर हो जाते हैं
परन्तु
ताजमहल की देखभाल से जुड़ा स्टाफ़
पर्यटकों
के आश्चर्य को देखकर
चकित
होता है क्योंकि उनकी आँखों के लिए
ताजमहल
है एक प्राचीन इमारत, इससे ज्यादा कुछ नहीं
-अरुण
Comments