समय से परे कौन?
जिसे
एक ही प्रतीति में
आरंभ
मध्य और अंत
दिख
जाता है
वह
समय से परे वाली
स्थिति
में होता है
समय
की आवश्यकता उसे है
जिसे
समझ के लिए वस्तुओं या
समस्याओं
को कार्य-कारण की
शृंखला
के माध्यम से देखना-समझना पड़ता है
-अरुण
Comments