निजता और व्यक्तित्व



मन मनुष्य की निजता (Individuality) का  
प्रतिनिधि है, स्वयं निजता नहीं.
यह प्रतिनिधि
सामाजिक ढांचे में ढले रंग-ढंग में
निजता को अभिव्यक्त करता है.
परन्तु यह अभिव्यक्ति निजता की नहीं
निजता के सामाजिक स्वरूप (Personality) की
होती है
-अरुण    

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

जीवनगत एक गज़ल