बड़ी क्या, छोटी भी घटना याद रह सकती है
जीवन
की किसी भी अति-छोटी
महत्वहीन
घटना या व्यक्ति को भी
यदि
बार बार रुक रुक कर याद लाते रहेंगे,
तो
वह जीवन की स्थाई यादगार बन जाएगी.
जगत
के सभी महापुरुष, घटनाएँ, इतिहास, युद्ध
इसीलिए
आदमी के स्मरण में रहते हैं
क्योंकि
आदमी उन्हें किसी न किसी बहाने
दुहराता
रहता है, उसे यादगार बनाकर उसमें अपनी सुरक्षा
राजनैतिक
फायदे या जीवन के नमूने (आदर्श)
ढूंढता
रहता है
-अरुण
Comments