दो रुबाई आज के लिए

दो रुबाई आज के लिए
*********************
जाना नही.. जहान से क्या रिश्ता अपना
समझा के अलहिदा ही है...रास्ता अपना
साहिल पे खड़ा सोच रहा... पानी में खड़ा हूँ
लहरों से पूछता हूँ.. पता अपना
***********************************
रात दिन दोनों ही होते .........लाजवाब
जिंदगी की हर अदा है ........ बेहिजाब
जो भी है सब ठीक ही.. रब के लिए
अच्छा-बुरा तो आदमी का है हिसाब
********************************
- अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के