आदमी

पशुत्व और भगवत्व के बीच
लटकी है आदमी की जात
पशुत्व से हटकर आदमी बनने के प्रयास में
कभी वह बना 'महापशु' तो कभी बना 'महाभगवान'
पर आदमी न बन सका
....................................... अरुण

Comments

वाह क्या बात कह दी
इंसान का इंसान बने रहना ही ठीक मगर कठिन भी ...!!

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के