मन निर्मित समस्याएँ

जीवन की प्रायः
सभी मन- निर्मित समस्याओं का
दूसरा नाम है अहंकार
यह अहंकार जिससे भी चिपक जाए
वह समस्या- बन जाता है
अपने परिवार से चिपके तो
अन्य परिवार दुश्मन बन जातें हैं
हिन्दू बन जाए तो
दूसरे धर्म डराने लगते हैं
अपने देश से चिपके तो
दूसरे देशों से खतरा लगने लगता है
इतना ही नही,
अहंकार यदि किसी संकट से चिपक कर
उसे अपना मान ले तो
दूसरों के संकटों का बड़प्पन उसे
सताने लगता है
अहकार के ओझल होते
समस्या का अस्तित्व ही नही
केवल समाधान ही समाधान
........................................ अरुण

Comments

Udan Tashtari said…
सत्य...बहुत बढ़िया!

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के