चित्र बने विचित्र
चित्रकार रंगों का प्रयोग कर
चित्र बनाता है
अपनी कल्पना में बसे चित्र को
कागज पर प्रतिबिम्बित करता है
इस प्रतिबिम्बन या रेखाटन को
जहाँ जैसे रंगों कि जरूरत हो
उन रंगों का इस्तेमाल कर सजीव बनाता है
ऐसा करते वक्त उसके मन में
न किसी रंग विशेष का आग्रह है और
न तो विरोध -
वह अभ्रष्ट चित्त से सृजन कर रहा है
परन्तु भ्रष्ट मन से
यानी किसी मत, पक्ष, या विकल्प का आग्रह या
विरोध लिए की जाने वाली हर कृति
भ्रष्ट होगी,
विचित्र होगी
............................................... अरुण
चित्र बनाता है
अपनी कल्पना में बसे चित्र को
कागज पर प्रतिबिम्बित करता है
इस प्रतिबिम्बन या रेखाटन को
जहाँ जैसे रंगों कि जरूरत हो
उन रंगों का इस्तेमाल कर सजीव बनाता है
ऐसा करते वक्त उसके मन में
न किसी रंग विशेष का आग्रह है और
न तो विरोध -
वह अभ्रष्ट चित्त से सृजन कर रहा है
परन्तु भ्रष्ट मन से
यानी किसी मत, पक्ष, या विकल्प का आग्रह या
विरोध लिए की जाने वाली हर कृति
भ्रष्ट होगी,
विचित्र होगी
............................................... अरुण
Comments