अस्तित्व निर्भाव है
अस्तित्व भले ही भरापूरा लगता हो
पूरी तरह से निर्भाव है,
इसमें कहीं भी अगर
कल्पना द्वारा कोई भाव विशेष
आरोपित हो जाए तो
उस भाव-विशेष के प्रभाव का
दिखना भी लाजमी हो जाता है
इस शरीर में जो पूरीतरह से निर्भाव है,
अहम्-भाव आरोपित होते ही
इसका सारा जीवन
अहम्-भाव के
प्रभाव से ही संचालित हुआ दिखता है
-अरुण
Comments