ध्यान का अभाव, मन-विकारों का प्रभाव
घर में शेल्व पर
रख्खी
किताबों पर धूल
जमी देखी तो
मन ने झुंझलाकर
परिसर के धूलभरे
माहोल को कोसा,
परन्तु एकबार भी
यह न सोचा कि
किताबों पर धूल
इसलिए है
क्योंकि वहां ध्यान
नहीं है.
जहाँ ध्यान का
अभाव है
वहाँ विकारों का
प्रभाव है
-अरुण
Comments