सत्य- न सच्चा न झूठा


सत्य न सच्चा है और न ही झूठा,
सच्चा या झूठा, ये दोनों ही विशेषण
असत्य को जोड़े जा सकते हैं
इसीलिए सत्य को जाना नहीं जा सकता,
उसे जिया ही जा सकता है  
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्