सत्य- न सच्चा न झूठा


सत्य न सच्चा है और न ही झूठा,
सच्चा या झूठा, ये दोनों ही विशेषण
असत्य को जोड़े जा सकते हैं
इसीलिए सत्य को जाना नहीं जा सकता,
उसे जिया ही जा सकता है  
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के