कुछ अजीबसी अटपटी अभिव्यक्ति
करने वाला हो तो वह कुछ करेगा ही
‘कुछ नही करना’ भी
करने के बराबर ही है
करते करते जब उसने खुद को
गहराई और व्यापकता से देखना शुरू किया
वह खुद ‘देखना’ बन गया
फिर कुछ करने का सवाल ही कहाँ?
देखना ही- देखने को- देखता रहा
करनेवाला अपने देखने के साथ
दिखता रहा
पहले था केवल करना करना करना
अब है केवल देखना देखना देखना
................................................... अरुण
Comments