जिंदगी की लम्बाई......

जिंदगी की लम्बाई

चौड़ाई, ऊंचाई और गहराई

क्षण या साँस की

लम्बाई चौड़ाई, ऊंचाई और

गहराई से अधिक नही

यह तो आदमी की याददास्त का आंगन है

जिसमें जिंदगी

दिन, सप्ताह, वर्ष, दशक, शतक

और युगों के पैमाने में फैलती दिखती है

................................................, अरुण



Comments

ठीक ही है
एक मित्र
आपके शब्दों का चयन लाजवाब है. बेहतरीन प्रस्तुति!

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द