अहंकार से जानना बनाम तत्व से जीना



गीता ने लोकभाषा में कहा है कि
सृष्टि में कुल आठ तत्व हैं,
पांच बाहरी और तीन भीतरी,
बाहरी हैं –
अग्नि, आकाश (कालोकाश), पृथ्वी,
वायु और जल,
भीतरी हैं –
मन. बुद्धि और अहंकार.
इनमें ठोसतम है पृथ्वी और
सूक्ष्मतम है अहंकार.
यह अहंकार पदार्थ को
जानने या पदार्थ-ज्ञान का काम करता है
इसके परे जाकर सभी आठ-तत्वों की
सकलता को जीने का काम तत्व करता है,
इसी जीवंत तत्व के साथ एक हो जाने को
तत्व-बोध या
परमात्म-ज्ञान कहना उचित होगा
-अरुण  

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

षड रिपु