जीवन के प्रश्न केवल मनुष्य को ही



हम क्योंकर आए यहाँ, कैसा हित या हानि?
ऐसे प्रश्नों में फंसा , केवल मानुष प्राणी
-अरुण

केवल मनुष्य के ही जीवन में
ऐसा होता है कि
वह पूछने लगे कि
इस जीवन का क्या अर्थ है
यह जीवन हमें क्यों मिला है ?
कौनसी  चीज फायदे की
और कौनसी  नुकसान की ?
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के